Xiaomi Mi 10 5G Review
शाओमी MI 5G रिव्यु . Xiaomi Mi 10 5G Review : अगर आप 4G को चला चला कर बोर हो गए हैं तो अब आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि एम आई ने अपना एक नया फोन लांच किया है जो कि 5G फोन है । तो 5G फोंस का इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह एक बड़ा तोहफा है । लेकिन अभी 5G नेटवर्क कब तक इंडिया में आता है यह देखना होगा। लेकिन फोन आपके पास आ गया है । तो आज हम जानेंगे इस फोन के बारे में कैसा फोन है क्या-क्या फीचर्स है इसके अंदर और कितना खास है यह फोन । साथ में कितने रुपए में आपको मिल सकता है सारी जानकारी आपको देंगे तो बने रहे। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर करें ।
Xiaomi Mi 10 5G
जैसा इसके नाम के साथ ही जुड़ा है 5जी तो यह 5G फोन है । कंपनी ने इसे अभी लॉन्च कर दिया है इंडिया में। पहला फोन है जो कि इंडिया में 5G लॉन्च हुआ है। आइए जानते हैं इस में क्या-क्या स्पेसिफिकेशंस है और क्या-क्या फीचर्स आपको इसमें मिलते हैं।
Xiaomi Mi 10 5G Specifications
इस फोन की सबसे बड़ी बात है कि इसमें 5G सपोर्ट है। साथ ही में यह फोन अपने लुक के लिए भी जाना जा रहा है। सबसे बड़ी बात इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा है जो कि 8के वीडियो सपोर्ट देता है साथ ही में ढेर सारे फीचर्स हैं जो कि इस फोन को खास बनाते हैं ।लेकिन उसी हिसाब से इसका प्राइस भी है प्राइस हम आपको आगे अभी बताएंगे उससे पहले जानते हैं कि इस फोन में आपको कितनी मेमोरी मिलती है इस फोन में आपको 128GB और 256gb वाले दो वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं।
अब बात करते हैं कैमरे की आपको हमने पहले ही बता दिया है इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। उसके अलावा इसमें आपको रियर कैमरा सेटअप मे दिए अन्य कैमरों 13-मेगापिक्सल वाइड-एंगल, 2-मेगापिक्सेल मैक्रो और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी मिल जाता है।
अब बात करेंगे इस फोन में लगे डिस्प्ले की फोन बनाते वक्त डिस्प्ले का भी ख्याल रखा गया है । और कैमरे की हिसाब से ही डिस्प्ले भी बनाई गई है आपको पता इसमें डिस्प्ले आपको अच्छी खासी मिल जाती है इसमें आपको एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है जो कि 6.67 इंच साइज़ की है और इसमें फुल-एचडी+ 1080×2340 रिजॉल्यूशन वाला पैनल भी दिया गया है।
अब बात करेंगे फोन के प्राइस की क्योंकि यह सबसे जरूरी है कि फोन का प्राइस क्या है ? और क्या यह आपके बजट में आता है आपके?
Xiaomi Mi 10 5G PRICE
क्योंकि यह 5G फोन है तो इसका बजट भी उसी हिसाब से तय किया गया है आपको बता दे फोन दो वेरेंट में आता है। जैसे कि हमने आपको बताया अभी । 128GB और 256gb अब बात करते हैं । 128GB वाले वेरेंट वाला यह फोन आपको 128GB में ₹49999 का मिलता है। वही बात करें 256gb वाले की तो यह फोन आपको ₹54999 मिलता है।
बाकी आप क्या समझते हैं इसके बारे में और क्या कहना चाहते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर सुझाव दीजिएगा। आपने अपना कीमती और बहुमूल्य समय दिया इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद नमस्कार।