एंड्रॉयड ऐप जो है आपके काम की ।
एंड्रॉयड फोन तो आज आम फोन बन गया है। यानी कि हर किसी ना किसी के पास तो एंड्रॉयड फोन तो है ही ।एक समय था जब कीपैड फोन हुआ करते थे और एंड्रॉयड फोन बहुत कम हुआ करते थे लोगों के पास ।लेकिन जैसे-जैसे तकनीक का विकास हुआ वैसे वैसे-वैसे फोन का भी विकास होता गया और अब वह फोन जिस फोन पर बटन दबाकर कॉल लगाई जाती थी आज उस फोन पर सिर्फ बोलने पर ही कॉल लग जाती है । Best android app Best android app Best android app Best android app Best android app
ऐसा हुआ है नए नए अविष्कारों के कारण। तो आज हम आपके लिए खास आर्टिकल लेकर आए हैं। आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से ऐप्स है जो आपके मोबाइल में होनी चाहिए ।क्योंकि कभी ना कभी वक्त पर आपको इन ऐप्स की जरूरत पड़ती है तो फिर आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। इसलिए पहले से एप्स को डालकर रख सकते हैं ।अधिक जानकारी के लिए ऐप्स की ऑफिशल वेबसाइट या फिर ऐप परजाकर ही जानकारी ले कि वह ऐप आपके लिए किस प्रकार उपयोगी हो सकती है।
लेकिन हम कुछ ऐसी आपको बताएंगे जो कि आपके लिए बहुत हेल्प करेंगे। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आए तो इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्सऔर फैमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर करे।
GOOGLE TRANSLATE
इस लिस्ट में जो हमने पहली ऐप शामिल की है उसके बारे में तो हर कोई जानता ही होगा। और हमें लगता है ज़िंदगी में एक ना एक बार तो आपने ऐप पर नहीं तो वेबसाइट पर जाकर तो इसको यूज़ करा ही होगा। हम बात कर रहे हैं गूगल ट्रांसलेट कि।
अक्सर गूगल पर ही सिंपल सर्च कर लेते हैं गूगल ट्रांसलेट तो वहां पर भी ट्रांसलेट का ऑप्शन आ जाता है। लेकिन अगर आप ऐप डाउनलोड कर लेंगे तो आप आसानी से इसको एक्सेस कर पाएंगे ।यहां पर आप आराम से किसी भी लैंग्वेज में अपनी भाषा को बदल सकते हैं। कोई ऐसी भाषा जो आपको समझ में नहीं आ रही है उसका अपनी भाषा में ट्रांसलेट करके आप उसको पढ़ सकते हैं। अगर आपको घूमने का शौक है आप ऐसी जगह पर जा रहे हैं जहां पर कोई इंग्लिश नहीं समझ पा रहा है या फिर हिंदी नहीं समझ पा रहा है तो आप उनसे बुलवाकर इसमें रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
ऐसे ही आप भीउन्हें कुछ कहना चाहते हैं तो आप अपनी भाषा में रिकॉर्ड कर सकते हैं। और उसको ट्रांसलेट करके आप उन्हें सुना सकते हैं। क्योंकि इस ऐप पर वह ट्रांसलेट करके बोलता भी है तो यह आपके लिए दो तरीके से फायदे देती है।खाईकी हम डेली रूटीन में भी कुछ ऐसे हैंशब्द हैं जिनको हम अपनी भाषा में जानना चाहते हैं तो वह भी आप ट्रांसलेट करके पढ़ सकते हैं ।और समझ सकते हैं।
तो मेरे हिसाब से यह फोन में होना चाहिए क्योंकि यह एक जरूरी है ऐप है।और अक्सर जो लोग घूमने का शौक रखते हैं उनके लिए यह तो बहुत ही काम का है तो अगर आप अगली बार कहीं घूमने जाए तो इस ऐप को अपने मोबाइल के साथ लेकर जरूर जाए।
Dictionary
अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको इसकी अहमियत तो पता ही होगी क्योंकि डिक्शनरी को हम बचपन से ही यूज़ करते आ रहे हैं ।एक जमाना था जब हमारे पास मोंटीमोंटी किताबें होती थी। जिसमें डिक्शनरी के में बड़े-बड़े शब्द होते थे।
लेकिन आज हम एक क्लिक पर ही कोई भी कठिन शब्द को डिक्शनरी में बड़ी ही आसानी से ढूंढ सकते हैं ।और ना ही हमें पन्ने पलटने की जरूरत है हमें सिंपली उसमें सर्च करना है और सर्च करते ही हमारे पास रिजल्ट आ जाता है। जो कि हमारी एक ही क्लिक पर हो जाता है। ऐसे में हमारा ढेर सारा समय बचता है । तो अगर आपने अपने मोबाइल में डिक्शनरी ऐप को डाउनलोड कर रखा है ।
तो अच्छी बात है। अगर नहीं करा है तो आप कर लीजिए। क्योंकि यह आपके काम तो आएगा ही ।दोस्तों आप भी जानते हैं कि टेक्नोलॉजी ने हमारे काम को कितना आसान बना दिया है।बता दे बहुत सारी डिक्शनरी एप है जो कि आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं। तो इस एप्स को डाउनलोड कर यूज़ करें ।और अगर आप यूज़ करते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स मेंबताएं कि आप कौन सी डिक्शनरी यूज़ करते हैं।
Google Assistant
अगर आप यूज करते हैं एंड्रॉयड फोन तो आपने देखा होगा कि जो हमारा मेन्यु को ओपन करने वाला बीच वाला बटन होता है उसे अगर हम देर तक दबाए रहे तो गूगल असिस्टेंट अपने आप एक्टिव हो जाता है।
अक्सर ये होता है। अगर आपके फोन में नहीं होता तो आप चेक कर सकते हैं एक बार। तो इसके द्वारा हम बहुत सी चीजें आसानी से कर सकते हैं। जैसे कि आपको गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको टाइप करने की ज़रूरत है ही नहीं। आप सिंपल वहां पर बोलिए कि हेलो गूगल प्लीज प्ले माय फेवरेट सॉन्ग। तो आपका सॉन्ग शुरू हो जाएगा ।
अगर आपने फीड किया है तोआपने देखा होगा कि सिर्फ बोलने से ही आपकी फेवरेट चीज को सर्च कर देता है आपका मोबाइल। यहां तक कि आपको कोई कॉल लगानी है तो भी बस आपको बोलना है और या नंबर आपको बताना है या आपको नाम बतानाहै।तो वह खुद-ब-खुद मोबाइल कॉल लगा देगा। आपको लगाने की भी ज़रूरत नहीं हैं।इस प्रकार फोन तथा यह ऐप आपका बहुत सारा समय बचा सकता है। अगर आप चाहे तो ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
UPI
आप जानते हैं कि आप डिजिटल युग में है। तो ऐसे में आप बड़ी आसानी से डिजिटल ही रुपए किसी से ले भी सकते हैं और देभी सकतेहैं ।ऐसे में आपका जो पैसे रखने का रिस्क है वह भी खत्म हो जाता है। और ऐसे में आप आराम से पेमेंट भी दे सकते हैं।
बिना किसी रोक-टोक के ।तो यूपीआई भी आपके मोबाइल में जरूर होनी चाहिए।आप भीम यूपीआई भी आप डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आप निशुल्क पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। किसी भी दूसरे के खाते में और किसी और से भी निःशुल्क रुपए ले सकते हैं। तो अगर आपकी शॉप है तो आप ज़रूर ही इसे रखते होंगे।
True Caller
आपके पास कभी ऐसे नंबर से कॉल आयी होगी जो आपको नहीं पता किसका नंबर है और कौन कॉल कर रहा है। जिसकी वजह से आपको अनचाही कॉल भी रिसीव करनी पड़ी होगी जिससे आपका बहुत समय बर्बाद हुआ होगा और हो भी क्यों ना वर्तमान में समय का बहुत महत्व है। हमारी इस समस्या को ट्रू कॉलर ने हल किया।
इसके जरिये हमको यहाँ पता चल जाता है की हमे कौन कॉल कर कर रहा है। जिससे हम वो कॉल रिसीव करे या न करे का निर्णय कर सकते है और आपका कीमती समय बचा सकते है तो ये ऐप हमारे मोबाइल में होना बहुत जरुरी है।
Share It
आज कल लाजभग सभी लोग एनरोइड मोबाइल युस करते है। तो मोबाइल रखने वाले अपने मोबाइल में मूवी, गेम्स, वीडियो रखते है पर जब बात आती है यहाँ दोस्तों के साथ शेयर करने की तो यही सोचते है की इतना बड़ा डाटा या फाइल कैसे कम से कम टाइम में दोस्तों के साथ शेयर कर सके तो ये प्रॉब्लम share it के द्वारा ख़तम होती है
ये ऐप कुछ ही टाइम में एक फाइल को दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर देती है। जिससे वीडियो या गेम्स का मज़ा हम आपने दोस्तों के साथ उठा सकते है। तो यह ऐप अगर आपके फ़ोन में रहेगी तो आपको फाइल ट्रांसफर करने के लिए बहुत म्हणत नहीं करनी पड़े और आपका टाइम पल भर में ही हो जयेगा ।
हम यहाँ किसी भी ऐप का प्रमोशन नहीं कर रहे है बस आपकी जानकारी के लिए बता रहे है अगर किसी भी तरह का कोई सुझाव हो तो हमे कमेंट बॉक्स में लिखे।
आपने अपने कीमती और बहुमूल्य समय दिया इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद नमस्कार।